OFSS Bihar Inter Admission 2022 ऐसे छात्र/छात्रा जिन्होंने ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया था और अब वो 11वीं में एडमिशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है | तो उनके लिए ये बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि के बारे में जानकारी दे दी गयी है | निर्धारित तिथि से स्टूडेंट्स अपने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
OFSS Bihar (ofssbihar.in) Invites Online Application Form For Taking Admission In Intermediate (11th) Class In Science, Commerce and Arts Streams, For The Session 2022-2024 Through Online Facilitation System For Students In All Colleges of Bihar Managed By Bihar School Examination Board (BSEB). Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.
इस बार 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रो से शुल्क नहीं लिया जायेगा | किन -किन छात्रो को और किस स्थिति में ये शुल्क नहीं लिया जायेगा | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | कब से कब तक आप इसमें एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 11वीं में एडमिशन लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
No fees will be collected from the students this time who will take part in the school. Full information regarding this is updated below. Get the complete details about the OFSS Bihar Inter Admission on this page.
OFSS Bihar Inter Admission 2022 Important dates
Start date for online apply:- अप्रैल के दुसरे सप्ताह से इंटर में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी |
The last date for online application:- Updated soon
Bihar Board Inter Admission 2022 Application fee
Application fee for all category :- 350/-
मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी अगर अपने ही स्कूल में 11वीं में नामांकन लेगें तो उन्हें 11वीं का नामाकंन शुल्क नहीं देना पड़ेगा | उनका नामाकंन नि:शुल्क होगा | यह इसी सत्र से सभी स्कूलों में लागु किया जायेगा |
If any students is going to take the admission in the same school from where he/she have passed the 10th metric then S/he didnt need to pay any fees to take admission, rest students will have to pay Rs 350.
वही अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को शिक्षण शुल्क और विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा | यानि एससी और एसटी के छात्रो को न तो प्रवेश शुल्क लगेगा और न स्थानांतरण शुल्क लगेगा |
SC/ST students will also no need to pay the eductaion fees.
OFSS Bihar Inter Admission Online Form 2022 Education qualification
ऐसे छात्र/छात्रा जिन्होंने इस बार मैट्रिक पास किया है वो इस बार 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए बिहार बोर्ड के आलावा CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र/छात्रा एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है|
Any students who are 10th passed and want to take admission in the 12th can apply through this portal.
अभी CBSE और ICSE बोर्ड के छात्रो का मैट्रिक का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है | जैसे ही उनका रिजल्ट जारी किया जायेगा | उन्हें बिहार बोर्ड में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा |
OFSS Bihar 11th Admission 2022 ऐसे करे एडमिशन के लिए आवेदन
11वीं में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपके सामने इंटर एडमिशन का लिंक मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपने होगा |
जहाँ आपको अपनी कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी |
इसके बाद आपको अपने विद्यालय/कॉलेज का चुनाव करना होगा |
इसमें आपको एक से अधिक विद्यालय/कॉलेज जिससे अगर किसी कारण की वजह से आपका एडमिशन एक विद्यालय/कॉलेज नहीं हुआ तो दुसरे या तीसरे विद्यालय/कॉलेज में हो जायेगा |
Important Related Link
For online apply | Click Here |
Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022 | Click Here |
Bihar Board 10th Compartmental Exam Date 2022 | Click Here |
Official website | Click Here |
For more info please visit the inextnews.com