Bihar Board 10th Exam 2023 Results Declared | बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 घोषित हो चुकी हैं। आप भी अपना Bihar Board Metric का Result online चेक कर सकते है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर, रोल कोड जैसे जरुरी डिटेल्स देना होगा।

रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को फारे और अपना रिजल्ट चेक करें।
IMPORTANT LINKS:
Bihar Board 10th Class Result 2023:-Click Here
Bihar Result 2023 10th Class Live On->Check Now
The board will also declare the results on the following websites:
http://www.results.biharboardonline.com/
http://bseb-nlb01-ea7b563b0c4af938.elb.ap-south-1.amazonaws.com/Home/Index
http://www.results.biharboardonline.com/
http://bsebresult.biharboardonline.com/Home/Index
इसके अलावा आप ऐसे भी अपना बीएसईबी 10वीं रिज़ल्ट 2023 देख सकते हैं । इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Download the All Results From Here —->Bihar Board 10th Result Download Link<—-
आप निचे दिए गए लिंक को ओपन करके भी रिजल्ट देखे सकते हैं.
Bihar Board 10th Result 2023 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
अगर आपको रिजल्ट देखने में कोई दिकत हो रही हैं तो आप कमेंट में बातये हम जरूर सहायता करेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस बार 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड ने 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू कर दी थी. 28 मार्च को मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली थी.
Bihar Board 10th Results in 2023 Announced.
Check your 10th Board result here only. Enter your roll number and details to see the results.
Here is the Bihar Board 10th Results Details
Pass percentage: 80.73%
Topper: Savan Raj Bharti with 97.2%
Number of Pending Result: 179
No Girl Among Toppers
Top School: Simultala Awasiya Vidyalaya
बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर ने इससे पहले कहा था कि परीक्षा पर नजर रखने के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप के अलावा एक कंट्रोल रूम बनाया गया था. इस व्हाट्सअप ग्रुप में सभी जिलों के जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी जुड़े हुए थे.
इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में काफी एहतियात के काफी कोशिशों के बावजूद नकल की खबरें सामने आई थीं. पूरी परीक्षा के दौरान 162 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावा 55 लोगों को धरा गया जो दूसरों के नाम पर परीक्षा दे रहे थे.