बिग बॉस 13: संभावित कन्टेस्टेंट्स की लिस्ट हुआ लीक, इन स्टार्स के नाम हैं शामिल| Bigg Boss 13 Contestants List

0
1171

पॉप्युलर रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 13वें सीजन के साथ छोटे परदे पर वापस आने वाला है। पिछला सीजन दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाया था, जिसे देखते हुए मेकर्स ने इस बार कुछ अलग करने का मन बनाया है। इस बार सिर्फ सिलेब्रिटीज को ही घर में एंट्री मिलेगी। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए सभी उत्सुक हैं। पिछले दिनों बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की एक कथित लिस्ट लीक हुई था, जिसमें 23 सिलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं। 

इस लिस्ट में ऐक्टर

---
  • चंकी पांडे
  • राजपाल यादव
  • वरीना हुसैन
  • टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी
  • अंकिता लोखंडे
  • राकेश वशिष्ठ
  • माहिका शर्मा
  • डैनी डी
  • जीत
  • सांसद चिराग पासवान
  • बॉक्सर विजेंद्र सिंह
  • राहुल खंडेलवाल
  • मेघना मलिक
  • मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती
  • दयानंद शेट्टी
  • फैजी बू
  • सोनल चौहान
  • सिद्धार्थ शुक्ला जैसे नाम शामिल हैं। 

इस लिस्ट में बॉक्सर विजेंद्र सिंह, जरीन खान, ऋतु बेरी, हिमांस कोहली, अंकिता लोखंडे, रैपर फाजिलपुरिया और नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली जैसे नाम भी शामिल थे। इन सभी स्टार्स ने बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने की खबरों को गलत बताया है। वहीं माहिका शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि बिग बॉस 13 का प्रीमियर 29 सितंबर को हो सकता है। बिग बॉस 13 का घर गोरेगांव फिल्म सिटी में बनाना शुरू हो गया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान शो में फीमेल होस्ट चाहते हैं और इसे लेकर शो के मेकर्स को भी उन्होंने यह सुझाव दिया है। 

Previous articleGeneral Election 2019 Live Results: State Wise Results, Updated Every Minutes, Lok Sabha Election Results.
Next articleLeila season 2: Release Date, Cast, Trailer and everything you need to know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here