कोरोना वायरसः भारत में संक्रमितों की संख्या 562 के पार, जानिए Covid-19 In Indian States

0
725

देश में कोरोना का प्रकोप धीरे धीरे फैलता जा रहा है। कोरोना मामलों की संख्या अब 562 के पार हो गई है, जबकि 10 लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी ने पुरे देश में 14 अप्रैल तक lockdown कर दिया है। कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। अगर कोई भी इसका उलंघन करता है तो Government उस पे जरुरी क़ानूनी करवाई भी कर सकता है। आइये जानते है किन राज्य में कितना कोरोना के केस मिला हैं।

Confirmed Corona Case in India Reaches to 562

(*including foreign nationals, as on 24.03.2020 at 08:15 PM)

---
S. No.Name of State / UTTotal Confirmed cases (Indian National)Total Confirmed cases ( Foreign National )Cured/
Discharged/Migrated
Death
1Andhra Pradesh8000
2Bihar3001
3Chhattisgarh1000
4Delhi29162
5Gujarat32101
6Haryana1414110
7Himachal Pradesh3001
8Karnataka37031
9Kerala87840
10Madhya Pradesh7000
11Maharashtra86302
12Manipur1000
13Odisha2000
14Puducherry1000
15Punjab29001
16Rajasthan30230
17Tamil Nadu13210
18Telengana251010
19Chandigarh7000
20Jammu and Kashmir4000
21Ladakh13000
22Uttar Pradesh321110
23Uttarakhand3100
24West Bengal9001
Total number of confirmed cases in India476434010

यदि लोगों को कोरोना बीमारी के लक्षण और बचाओ के बारे में सही जानकारी चाहिए तो वे इन नंबरों पर कॉल करके, जानकारी हासिल करके इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं.

आइये इन नंबरों की जानकारी लेते हैं; (Coronavirus helpline numbers in India)

व्हाट्सएप ग्रुप का नम्बर (Coronavirus Whatsapp numbers)

1

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए व्यक्ति को +919013151515 पर टेक्स्ट मेसेज भेजना होगा. इसके अतिरिक्त सरकार ने एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया है.

Loading...

नेशनल हेल्पलाइन नंबर (Coronavirus Helpline Numbers)

लोग, राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर +91-11-239 780 46 और 1075 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.

ईमेल आईडी इस प्रकार है;(Coronavirus Email Id)

जागरूकता उद्देश्य के लिए एक आधिकारिक ई-मेल भी बनाया गया है. इस ईमेल पर कोरोना से सम्बंधित जानकारी हासिल की जा सकती है. ये ई-मेल है; ncov2019@gov.in

इसके अलावा, राज्य सरकारों ने लोगों को घातक कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करने के लिए अपने संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए हैं. नीचे हमने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची के साथ-साथ उनके हेल्पलाइन नंबरों का उल्लेख किया है:

सभी 28 राज्यों में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं; (State wise helpline numbers for coronavirus)

S.Noराज्यहेल्पलाइननंबर
1आंध्र प्रदेश0866-2410978
2अरुणाचल प्रदेश9436055743
3असम6913347770
4बिहार104
5छत्तीसगढ़104
6गोवा104
7गुजरात104
8हरियाणा8558893911 
9हिमाचल प्रदेश104
10झारखंड104
11कर्नाटक104
12केरल0471-2552056
13मध्य प्रदेश0755-2527177
14महाराष्ट्र020-26127394
15मणिपुर3852411668
16मेघालय108
17मिजोरम102
18नागालैंड7005539653
19ओडिशा9439994859
20पंजाब104
21राजस्थान 0141-2225624
22सिक्किम104
23तमिलनाडु044-29510500
24तेलंगाना104
25त्रिपुरा0381-2315879
26उत्तराखंड104
27उत्तर प्रदेश18001805145
28पश्चिम बंगाल1800313444222, 03323412600

केंद्र शासित प्रदेशों के नम्बर इस प्रकार हैं; (Union Territory wise helpline numbers for Coronavirus)

S. No.केंद्रशासितप्रदेशहेल्पलाइननंबर
1अंडमान व निकोबार द्वीप समूह03192-232102
2चंडीगढ़9779558282
3दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव104
4दिल्ली011-22307145
5जम्मू और कश्मीर01912520982, 0194-2440283
6लद्दाख01982256462
7लक्षद्वीप104
8पुडुचेरी104

तो यह थी कोरोनवायरस से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबरों की सूची.
भारत सरकार और राज्य सरकारों ने इस दिशा में और भी कदम उठाते हुए लॉकडाउन कर दिया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. हालाँकि नागरिकों के लिए आवश्यक संस्थाओं और बाजारों को खुला रखा गया है ताकि देश में खाने पीने की चीजों की किल्लत ना हो.

Previous articleKisan Credit Card Yojna For PM Kisan | PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply
Next article*Coronavirus Live Update: 424,024 Confirmed Case & 18,929 Deaths from Covid-19 Virus | InextNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here