बिहार किसान डीजल अनुदान 2019 ऑनलाइन आवेदन | बिहार किसान डीजल सब्सिडी योजना पंजीकरण | Bihar Kishan Diesel Anudan Online Apply | dbtagriculture.bihar.gov.in. | DbtAgriculture Bihar Diseal Online Awedan Rabi Fasal
बिहार के किसान भाइयों के लिए फिर सरकार की और से खुसखबरी आयी है. बिहार योजना के अंतर्गत डीज़ल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की जा रही हैं।

वैसे तो यह योजना के बारे मे आप सब ने पहले से सुना होगा। लेकीन अब इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए कुछ नियमित बदलाव सरकार द्वारा किए गए है। जैसा की अप सभी जानते है की पहले डीजल पर मिलने वाली सब्सिडि / अनुदान आपको ऑफलाइन पंजीकरण के द्वारा ही मिल जाती थी।परन्तु अब डीज़ल अनुदान या सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन ली जारी हैं।
ऑनलाइन डीज़ल अनुदान के लिए किसान का पंजीकरण होना आवस्यक हैं। आज आपको हम बतायंगे की कैसे आवेदन करे घर बैठे और सरकार से अपना अनुदान की राशि सीधे बैंक खाता में जमा कराएं।
डीजल अनुदान बिहार
जानकारी के लिए आपको बता दिया जाये की पहले फसल की सिचाई के लिए मिलने वाला डीज़ल अनुदान ऑफलाइन यानि हाथो हाथ ब्लॉक के जरिये मिलता था। बिहार सरकार और केंद्र सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत नितीश कुमार ने बिहार के किसान भाइयो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बना दिया जिसके जरिये अब किसान खुद अपना अनुदान के राशि के लिए आवेदन कर सकते है और सीधे उनके बैंक खाता में पैसा आ जायेगा।
आपको ऑनलाइन पोर्टल यानी https://dbtagriculture.bihar.gov.in पे पंजीकरण करना होगा उसके बाद ही आप किसी भी एग्रीकल्चर से संबधित योजना का फ़ायदा उठा सकते हैं।
बिहार डीज़ल हेतु ऑनलाइन अनुदान की विशेषताएं:-
डीज़ल अनुदान बिहार और केंद्र सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत शुरू की गयी हैं जिसके अनुसार किसान भाइयो डायरेक्ट अनुदान के लाफ ले सकते हैं।
- योजना का लाभ किसान के बैंक खाता में सीधे जमा होती हैं।
- इसमें किसी भी प्रकार का धोखा या चीटिंग नहीं होती हैं।
- किसान भाई लोग अपना आवेदन घर से ही दे सकते हैं।
- इसके लिए आपको आधार बैंक से लिंक होना जरुरी हैं।
बिहार डीज़ल अनुदान के लिए पात्रता:-
डीज़ल अनुदान या फिर DBT से सम्बंदित किसी भी प्रकार के फ़ायदा उठाने के लिए आपको किशन रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी हैं। इसके लिए ये चीज़ बहुत जरुरी हैं।
- स्थायी निवासी बिहार।
- आवेदक किसान होना चाहिए।
- जिसका किसी भी बैंक मे खाता होना चाहिए।
- बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
बिहार डीज़ल अनुदान 2019 के लिए जरुरी दस्तावेज सूचि:-
बिहार सरकार रबी फसल के लिए डीज़ल अनुदान का ऑनलाइन आवेदन भारा रहा हैं। इसके लिए आपको खुश जरुरी दस्तावेज देना होगा। वो दस्तावेज के सूचि निचे दी गयी हैं।
- किसान कृषि प्रमाण पत्र।
- आधार लिंक बैंक खाता।
- डीजल विक्रेता की रसीद।
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज।
बिहार रबी फसल डीज़ल अनुदान 2019 ऑनलाइन आवेदन
- इस बदलाब नियम को सभी गांवो और शहरो मे समान रूप से बिहार के कृषि विभाग द्वारा लागू कर दिया गया है। अब अगर आपको डीजल अनुदान लेना है तो ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान के पास पहले की अधिकृत डीजल विक्रेता से खरीदे हुए डीजल की रसीद होना अनिवार्य है।
- फिर सभी किसान जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हे कृषि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर यह रसीद स्कैन करके अपलोड करना होगा जोकि http://dbtagriculture.bihar.gov.in/ है ।
- “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “स्वयं+बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- अनिवार्य जानकारी प्रविष्टि करने के उपरांत आप आवेदन मे नीचे दिये गए शपथ पत्र का चयन करेंगे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
- आप के सामने एक नया जाँच पेज खुलेगा। यदि किसान ने अनिवार्य दस्तावेज अपलोड किया है तो जाँच पेज पर उपलब्ध बटन हरे रंग में दिखाई देगा और किसान जाँच की पुष्टि कर“अंतिम सबमिट” बटन पर क्लिक करेंगे अन्यथा जाँच बटन काले रंग में दिखाई देगा जो यह संकेत देगा कि अनिवार्य दस्तावेज अपलोड नहीं किया गया है और आवेदन पूर्ण नहीं है।
- “अंतिम सबमिट बटन” पर क्लिक करते ही किसान को एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर आवेदन संख्या प्राप्त होगी और साथ ही साथ आवेदन स्वतः संबंधित कृषि समन्वयक को सत्यापन के लिए ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
प्रिय पाठक अगर आपको किसी भी प्रकार का और भी जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में बताये।
The examins buttons are in black
2000