बिहार राज्य के बहुत सारे गरीब जनता दूसरे राज्य में Lock-Down के चलते फास गए है। ऐसे में नीतीश सरकार उन सभी लोगो को जो बिहार राज्य के निवासी उनको बैंक खाता में Rs. 1000 डायरेक्ट Transfer कर रही है। Eligible लोगो को Bihar Corona Tatkal Sahayata App डाउनलोड कर के उसमे जरुरी details देना है।
Update – मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/ – दी जाएगी | इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार[Bihar Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें |
App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें —>>> बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऍप
Bihar Corona Tatkal Aapda Sahayata Yojna जरूरी बातें
यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है | इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है
- लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
- लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो |
अन्य महत्वपूर्ण बातें –
- लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
- एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा |
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा |
- इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा |
बिहार आपदा प्रबंधन
बिहार आपदा प्रबंधन कोरोना महामारी से लड़ने लिए राज्य के सभी नागरिक को सहायता के रूप में Rs.1000 डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एक आधार संख्या और बिहार राज्य का बैंक अकाउंट होना जरुरी है। यह योजना खास कर के गरीब मजदूर को देखते हुआ किया गया है। इसका Registration सिर्फ ऑनलाइन मोबाइल app के through ही होगा।
मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया आप official वेबसाइट http://aapda.bih.nic.in/ पे जाये।
E-Mail : – cmrf.sadm@gmail.com
कृष्णा-8789410978(M)
अभिनव-7667426822(M)
राज -9534547098(M)
आदर्श-8292825106(M)
इंद्रजीत-8986294256(M)
शुभम -8271226204(M) पर संपर्क करें
अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://disastermgmt.bih.nic.in/ पर संपर्क करें |
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
कोरोना सहायता योजना कौन कौन से राज्यों में लागू है?
जानकारी के लिए बता दें, कोरोना सहायता योजना बिहार सरकार द्वारा लागू की गई है । ये स्कीम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं चल रही |
कोरोना सहायता योजना का पैसा कितना दिन में मिल जायेगा?
इस बात का आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है , परन्तु यह अनुमान है की पैसा 7 दिन के अंदर आ जाएगी।
इस योजना के लाभार्थी कौन हैं?
बिहार के रहने वाले मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके लिए यह योजना लाभकारी है और वे इस योजना के लाभार्थी माने जायेंगे |
कोरोना सहायता ऐप क्या है? इसको कैसे डाउनलोड करें
इस योजना में आवेदन के लिए विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है जिसे बिहार कोरोना तत्काल सहायता ऐप का नाम दिया गया । इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से बताई गई है |
अधिक जानकारी के लिए Comment Box में लिखे।