बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ-2021) ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

2
5317

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana (Kharif 2021) | Kishan Fasal Bima Yojana | Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Online Apply and Registration.

बिहार राज्य फ़सल सहायता योजना (Kharif 2021) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा च्लाई गयी योजनाओं में से एक है | यह योजना बिहार के किसानों के फ़सल के हुआ छति पूर्ति करता हैं| इस योजना के तहत किसानों को फसल का नुकसान होने पर सहायता राशि प्रदान की जाएगी | कैसे मिलेगी किसानो को सहायता राशि और क्या है इस योजना से जुड़ी अन्य जानकरी आइए जानते हैं|

---

बिहार राज्य फ़सल सहायता योजना 2021

आगे बढ़ने से पहले जानते है की क्या हैं? बिहार राज्य फसल सहायता योजना।

बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला या एक बहुत ही उपयोगी योजना हैं जिसमे किसान के सरे फ़सल का बिहार सरकार मुफ्त में बीमा करती हैं, अगर कोई भी नुकशान हो जाये तो सरकार नुकशान के अनुसार अनुदान देती हैं| अगर किसी किसान की वास्तविक उपज दर में 20% तक की कमी आती है तो सरकार द्वारा 7500 रुपय प्रति हेक्टर की दर से किसानों को राशि दी जाएगी | मान लीजिए अगर आपकी सालाना उपज में 20% से जयदा उपज में कम आती है तो उस हालत में सरकार आपको 7500 की जगह 10000 प्रति हेक्टर की दर से राशि देगी |

ज्यादातर बिहार के किसान लोग मौसम पे आधारित होते हैं | जिसके कारन उनको हमेशा नुकशान उठाना पड़ता हैं | किसानों को खेती में होते हुए नुकसान के चलते Bihar Rajya Fasal Bima Sahayta Yojana को शुरू करा गया है | इस योजना का लाभ लेने करने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा, कैसे रेजिस्ट्रेशन करवाना है उसका वरण नीचे लेख में किया हुआ है|

1

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Eligibility

  • किसान का बैंक अकाउंट होना चाहिए |
  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए |
  • जो किसान फसल नुकसान से त्रसत होगा वही इस योजना का लाभार्थी होगा |

इस योजना का लाभ बिहार राज्य के रैयत / गैर रैयत कृषक लाभ ले सकते हैं.

Loading...

Bihar Rajya Fasal Bima Yojana Required Documents

फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं |

रैयत कृषक के लिए
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए ) 
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

 फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल रैयत कृषक के लिए)
 
 
गैर रैयत कृषक के लिए
1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )
 फसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)
 
 
रैयत कृषक एवं गैर रैयत दोनों कृषक के लिए
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए ) 
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

 फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक एवं गैर रैयत कृषक दोनों कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)
 

Bihar Rajya Fasal Bima Online Apply

बिहार फसल सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

http://pacsonline.bih.nic.in/FSY/Login.aspx

http://cooponline.bih.nic.in/fsy/login.aspx

http://164.100.37.13/epacsfsy/FSY/Login.aspx

http://patnazoo.bih.nic.in/fsy/Login.aspx

http://epacs.bih.nic.in/fsy/login.aspx

http://cooponline.bih.nic.in/FSY/Login.aspx

http://164.100.37.11/ePacs/fsy/login.aspx

http://socialsecurity.bih.nic.in/fsy/login.aspx

प्यारे दोस्तों बिहार फसल बीमा सहायता योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप बिहार की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

Previous articleCovid-19 Bihar Migrant Labour / Students Registration Online Form | HelpLine Number
Next articleBihar Board 10th Results 2020 Declared, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 Check Now at biharboardonline.bihar.gov.in

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here