झारखण्ड राज्य के बहुत सारे गरीब जनता दूसरे राज्य में Lock-Down के चलते फास गए है। ऐसे में झारखण्ड सरकार उन सभी लोगो को जो झारखण्ड राज्य के निवासी है, उनको बैंक खाता में Rs. 1000 डायरेक्ट Transfer कर रही है। Eligible लोगो को Jharkhand Corona Tatkal Sahayata App डाउनलोड कर के उसमे जरुरी details देना है।
Update – झारखण्ड सरकार की पहल,मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत झारखण्ड से बाहर फसें लोगों को सहायता राशि दी जाएगी। इसे प्राप्त करने हेतु मोबाइल ऍप को https://covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड करें तथा अपने बारे में सूचना दिनांक 22-4-2020 तक अंकित करें।
App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें —>>> झारखण्ड कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऍप
Jharkhand Corona Tatkal Aapda Sahayata Yojna जरूरी बातें
यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो झारखंड राज्य के निवासी है तथा झारखंड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है | इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है
- लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
- लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो झारखंड राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो |
अन्य महत्वपूर्ण बातें –
- लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
- एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा |
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा |
- इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा |
झारखंड आपदा प्रबंधन
झारखंड आपदा प्रबंधन कोरोना महामारी से लड़ने लिए राज्य के सभी नागरिक को सहायता के रूप में Rs.1000 डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एक आधार संख्या और झारखंड राज्य का बैंक अकाउंट होना जरुरी है। यह योजना खास कर के गरीब मजदूर को देखते हुआ किया गया है। इसका Registration सिर्फ ऑनलाइन मोबाइल app के through ही होगा।
मोबाइल ऍप मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना झारखंड से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया http://covid19help.jharkhand.gov.in/ Helpline No : 0651-2490037,2490052 ,2490055 ,2490058 ,2490083 ,2490092 ,2490104 ,2490125 ,2490127 ,2490128 पर संपर्क करें अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://jharkhand.gov.in/ पर संपर्क करें | कॉपीराइट 2020 © झारखंड सरकार. सभी अधिकार सुरक्षित
WHAT IS CORONA VIRUS
Coronaviruses are a large family of viruses that may cause illness in animals or humans. In humans, several coronaviruses are known to cause respiratory infections ranging from the common cold to more severe diseases such as Middle East Respiratory Syndrome (MERS) and Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS). The most recently discovered coronavirus causes coronavirus disease COVID-19.
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
कोरोना सहायता योजना कौन कौन से राज्यों में लागू है?
जानकारी के लिए बता दें, कोरोना सहायता योजना झारखंड सरकार द्वारा लागू की गई है । ये स्कीम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं चल रही |
कोरोना सहायता योजना का पैसा कितना दिन में मिल जायेगा?
इस बात का आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है , परन्तु यह अनुमान है की पैसा 7 दिन के अंदर आ जाएगी।
इस योजना के लाभार्थी कौन हैं?
झारखंड के रहने वाले मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके लिए यह योजना लाभकारी है और वे इस योजना के लाभार्थी माने जायेंगे |
कोरोना सहायता ऐप क्या है? इसको कैसे डाउनलोड करें
इस योजना में आवेदन के लिए विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है जिसे झारखंड कोरोना तत्काल सहायता ऐप का नाम दिया गया । इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से बताई गई है |
अधिक जानकारी के लिए Comment Box में लिखे।