यहाँ 15 अगस्त के वजाय 10 अगस्त को ही मना लिया जाता है स्वतंत्रता दिवस

0
862

देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जोर-शोर से मनाया जायेगा, लेकिन भारत में ही एक ऐसा स्थान भी हैं जहा 15 अगस्त के वजाय 10 अगस्त को ही तिरंगा पहरा कर स्वतंत्रता दिवस मना लिया गया.

तीन दशक पुरानी परंपरा के चलते मध्यप्रदेश के मन्दसौर शहर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मन्दिर में आजादी का सालाना पर्व 10 अगस्त को ही मना लिया गया.

---

दरअसल, इंदौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर मंदसौर में शिवना नदी के किनारे के इस प्राचीन मंदिर में स्वतंत्रता दिवस हिन्दू पंचांग के आधार पर मनाया जाता है.

पशुपतिनाथ मन्दिर के पुरोहितों और यजमानों की संस्था ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद के अध्यक्ष उमेश जोशी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को जब देश अंग्रेजी राज से आजाद हुआ, तब हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. लिहाजा भगवान शिव के मन्दिर में हर साल इसी तिथि के अनुसार पूजा-पाठ कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

उन्होंने बताया, इस बार यह तिथि (श्रावण कृष्ण चतुर्दशी) 10 अगस्त को पड़ी. लिहाजा हमने अपनी परंपरा के अनुसार इसी तिथि को पशुपतिनाथ मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया.

1

जोशी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर भगवान शिव की विशेष पूजा की गयी. इस दौरान दूर्वा (पूजन में प्रयोग होने वाली खास तरह की घास) के जल से अष्टमुखी शिवलिंग का अभिषेक किया गया और देश की खुशहाली की प्रार्थना की गयी.

Loading...

उन्होंने बताया कि मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को स्वतंत्रता दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 1987 से जारी है.

Previous articleKPL 2018 Schedule: कर्नाटक प्रीमियर लीग 2018 टाइम टेबल कार्यक्रम समय सूचि नया शेड्यूल
Next articleमोदी जी ने एक बार फिर राष्ट्र गान की धज्जियां उड़ा दी| Video देखे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here