PM Garib Kalyan Yojana | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना | Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana | प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना। PMGKY – Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) सबसे पहले साल 2015 में सुरु की गयी थी। इस योजना (पीएमजीकेवाई यानी PMGKY) की मदद से सरकार लोगों को अपनी अघोषित आमदनी पर जुर्माना सहित ब्याज चुकाने का मौका दे रही थी।
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2020 | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश के गरीब तबके के लिए एक PMGKY योजना का विस्तार किया गया है और इस योजना को नया रूप दिया गया है | इसे प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी कहा जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने राशन कार्ड की सहायता से 2 रूपये प्रतिकिलो गेहू दिए जायेगा और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो उपलब्ध कराये जायेगे ।इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ राशन कार्ड लाभार्थियों को 7 किलो राशन सब्सिडी दी जायेगा । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा कुल 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है जो कि सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन करने के लिए प्रयोग की जाएगी।

जैसे की अभी पूरा देश Lockdown मोड यानि बंद है, इस Lockdown में सबसे बुरा असर गरीब मजदूर के खाने पर पड़ा है। इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना के ज़रिये देश के गरीबो को अन्न और धन देने के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही है। अभी इस योजना में और भी बहुत कुछ जुटे गा। देखते है प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना में क्या क्या है।
Finance Minister Nirmala Sitharaman Press Conference about Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2020
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महत्पूर्ण बाते :-
- इस योजना के तहत देश के गरीबों को धन और अन्न मिलेगा।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था की जाएगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार अतिरिक्त 5 किलो गेहूं / चावल हर महीने (अगले तीन महीनों के लिए ) प्रत्येक लाभार्थी गरीब व्यक्ति को मुफ्त में मिलेगा और साथ ही साथ 1 किलो दाल हर गरीब परिवार को अतिरिक्त मिलेगी।
- पैसा गरीब के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिये दिया जायेगा।
- महिला जनधन खाताधारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रति महीने की राशि दी जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
- प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
- चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को, जो कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं उनको 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा।
- वित्त मंत्री ने किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए भी एलान किया है।
- सरकार सभी कर्मचारियों को 3 माह का ईपीएफ देगी।
कोरोना वायरस के चलते अभी पूरा देश लॉक डाउन है, ऐसे में यह योजना देश के बहुत गरीब तपके के लोग को सहयता मिलेगा। आपदा के समय देशवासियों को सरकार से बहुत उम्मीदें थी, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को। उन्हीं की सहायता करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन मुहैया कराया जाएगा।