कुमारस्वामी के शपथग्रहण पर खर्च ₹42 लाख पर देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण पर खर्च हुए थे ₹98 लाख

0
866

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह पर कर्नाटक सरकार ने 42 लाख रुपए खर्च किए। 42 लाख ये बहुत बड़ी रकम है. बीजेपी पेड मीडिया प्राइम टाइम पे ये शो चला रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है, की बीजेपी सरकार ने कितना लाख रुपए खर्च किये है जो.

आमतः ये रिपोर्ट कोई भी सरकार खुद जनता को नहीं बताती फिर भी अगर आपको जानना है तो आपको एक RTI (Right To Information) डालना पड़ेगा जिसके द्वारा ये सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

---

हाल ही में हुआ कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह पर कर्नाटक सरकार ने 42 लाख रुपए खर्च किए।

ये खर्च इन नेताओं पर हुआ

नेता खर्च (रुपए में)
मायावती (बसपा) 1,41,443
अखिलेश यादव (सपा) 1,02,400
पिनाराई विजयन (सीपीआई-एम) 1,02,400
अशोक गहलोत (कांग्रेस) 1,02,400
सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम) 64,000
बाबूलाल मरांडी (जेवीएम-पी) 45,952
हेमंत सोरेन (झामुमो) 38,400
असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) 38,400

ये खबर देख कर अगर आप चौक गए हैं तो आगे और भी चौकाने वाला खबर हैं.

1

ये कहानी सिर्फ कर्नाटका का ही नहीं हैं. बीजेपी साशित राज्य महाराष्ट्र में भी देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण पर खर्च हुए थे ₹98 लाख रुपये।

Loading...

ये रकम भी टैक्स पेयर के पैसे से ही चुकाया गया था.

The government of Karnataka’s State Hospitality Organisation ने 13 मई, 2013 को सिद्धाराय्याह के शपथ ग्रहण समारोह और 17 मई, 2018 को बीएस येदियुरप्पा के मेहमानों के आवास प्रदान करने के लिए कोई पैसा नहीं लगाया।

आप अपना सुझाव जरूर बताये.

Previous articleराफेल लड़ाकू विमान से जुड़े सवाल-जवाब रविश कुमार के द्वारा
Next articleBJP के दो पूर्व मंत्रियों ने माना- राफेल विमान सौदा आजाद भारत का सबसे बड़ा ‘घोटाला’ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here