इंडिया का सबसे बड़ा TV रियलिटी शो बिग बॉस का बारहवां सीजन जल्द आने वाला हैं. लेकिन उस से पहले बिग बॉस सीजन 12 का प्रोमो आज रिलीज़ हो गया हैं. अनुमानित है की ‘बिग बॉस’ का 12वां सीजन, Bigg Boss 12 सितंबर में 12 से शुरू होगा.
‘बिग बॉस 12′ के मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान सीजन 12 के फॉर्मेट को समझाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान एक टीचर के अंदाज में सूट-बूट पहने क्लास रूम में धासू एंट्री मारते हैं.
Bigg Boss 12 के प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि इस साल शो की ABCD सबकुछ बदल जाएगा. इसमें रैपर से लेकर जुड़वां बहने, सास-बहू से लेकर छोटे-बड़े सब लोग होंगे. वीडियो के आखिर में सलमान मस्ती भरे अंदाज में दिख रहे हैं.
बता दें, बिग बॉस’ का सीजन-11 के विनर शिल्पा शिंदे अपने पिछले जिंदगी में कंट्रोवर्सी के चलते हमसे चर्चा में रहे. उसी के ध्यान में रखते हुआ मेकर्स ने शो के लिए जोड़ियों की तलाश शुरू कर दी है.
खबरें गर्म हैं कि ‘बिग बॉस-12’ के ऑडिशन भी शुरू हो चुके हैं. पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो में सेलिब्रेटी और आम आदमी (कॉमनर) का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है इस सीजन एक पोर्न स्टार की एंट्री होगी, साथ ही मिलिंद सोमन भी इसमें नजर आ सकते हैं.
आप भी बिग बॉस सीजन 12 के पहला प्रोमो देख सकते है.
The wait has come to an end! @BeingSalmanKhan is coming back soon on @BiggBoss season 12 only on @colorstv! @nadiachauhan @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/MTdgtGUbvo
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 12, 2018
‘बिग बॉस सीजन-12’ में इस बार हमें जोड़ियों देखने को मिलेगी. यह पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, मां-बेटा, बाप-बेटी या भाई-बहन से जुड़ी हो सकती है. कुल मिलाकर 12 कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो 6 सेलेब्स और 6 कॉमनर शो से जुड़ेंगे.