Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme, Jharkhand Farm Loan Waiver झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना
Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme or झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना एक नयी योजना झारखण्ड के किसानों के लिए है। झारखण्ड सरकार द्वारा 5 मार्च 2021 को बजट घोषित किया गया और इसमें किसानों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया गया है, जिसके तहत किसानों को बड़ी मात्रा में कर्ज से राहत मिलेगी। झारखण्ड सरकार ने इसके लिए 2000 (दो हजार) करोड़ रूपये का बजट बनाया है।

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना or Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme विशेष कर छोटे किसानो के लिए है जिसमे उन्हें कर्ज से माफ़ी मिलेगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी प्रक्रिया समझाएंगे।
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के मुख्य उद्देश्य
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना का उद्देश्य झारखण्ड राज्य के अल्पावधि कृषि ऋण धारक कृषक को ऋण के बोझ से राहत देना है। योजना के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं :-
- फसल ऋण धारक की ऋण पात्रता में सुधार लाना।
- नये फसल ऋण प्राप्ति सुनिश्चित करना।
- कृषक समुदाय के पलायन को रोकना।
- कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना।
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की मुख्य विशेषताएँ :-
- 9 लाख से ज्यादा मानक फसल ऋण धारक लाभान्वित होंगे।
- 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋणी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
- 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋण बकाया खातों में 50000 /- रूपये तक के बकाया राशि माफ किये जायेंगे।
- योजना वेब पोर्टल के माधयम से ऑनलाइन कार्यान्वित की जायेगी।
- ऑनलाइन क्रियान्वयन से आवेदक तथा पदाधिकारियों के बीच कम से कम सम्पर्क होगा।
- आवेदक के आधार संख्या के प्रयोग से सही लाभुकों की पहचान तथा कागज रहित आवेदन प्रक्रिया ।
- आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
- कॉमन सर्विस सेंटर तथा बैंक के द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जिससे आवेदकों को उनके घर के पास ही योजना की सुविधा उपलब्ध करना।
- DBT के माध्यम से बकाया ऋण की अदायगी।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों के शिकायतों का निवारण।
किसानों के आच्छादन, पात्रता एवं अपवाद :-
इस योजना के लाभुक निम्नानुसार होंगे :-
- रैयत – किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं कृषि करते है
- गैर-रैयत – किसान जो अन्य रैयतों की भूमि पर कृषि करते हैं।
- किसान झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
- किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- किसान के पास वैध आधार नम्बर होना चाहिए।
- एक परिवार से एक ही फसल ऋण धारक सदस्य पात्र होंगे।
- आवेदक मान्य राशन कार्डघारक होने चाहिए।
- आवेदक किसान केडिट कार्डघारक होने चाहिए।
- आवेदक अल्पविधि फसल ऋणधारक होने चाहिए।
- फसल ऋण झारखण्ड में स्थित अर्हत्ताधारी बैंक प्राप्त बैंक से निर्गत होना चाहिए।
- आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।
- दिवंगत ऋणघारक का परिवार।
- यह योजना सभी फसल ऋण धारक के लिए स्वैच्छिक होगी।
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की शर्तें :-
निम्न श्रेणी के ऋणधारक इस योजना में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे :-
- राज्य सभा / लोक सभा / विधान सभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य / राज्य सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्री / नगर निकायों के वर्तमान अध्यक्ष / जिला परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष
- केन्द्र या राज्य, विभाग एवं इनके क्षेत्रीय इकाई / राज्य सरकार के मंत्रालय / PSE एवं सम्बद्ध कार्यालय, सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थाओं के सभी कार्यरत या सेवानिवृत्त पदाधिकारी एवं कर्मी तथा स्थानीय निकायों के नियमित कर्मी (Multitasking Staff / Group-IV / Group-D के कर्मी को छोड़कर)
- सभी Superannuated / सेवानिवृत्त पेंशनधारी जिनका मासिक पेंशन 10,000 /- रूपया या अधिक है। (Multitasking Staff / Group-IV / Group-D के कर्मी को छोड़कर),
- गत निर्धारण वर्ष (Assessment Year) 2020-21 में आयकर देनेवाले सभी व्यक्ति।
- Professionals जैसे-सभी निबंधित डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आकककिटेक्ट, जो प्रैक्टिस कर रहे हैं।
बैंको के लिए पात्रता, मानदंड, बकाया ऋण एवं समय सीमा का निर्धारण, पात्र ऋण खाता एवं अपवाद :
- अ्हताघारी बैंक – वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक
- अहताधारी ऋण – अल्पावधि फसल ऋण
- संवितरण की पात्र अवधि – दिनाक 31.03.2020 तक
- अहताधारी ऋण खाता – एकल एवं संयुक्त
- फसल में लगे रोग हेतु लिए गए ऋण
झारखण्ड कृषि कर्ज माफी योजना आवेदन प्रक्रिया | How to Apply, Form
आपको बता दें कि हाल ही में इस योजना का ऐलान किया गया है, इसे लागू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। आवेदन प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी अभी साफ़ नहीं है। हो सकता है सरकारी रिकार्ड्स के मुताबिक सभी ऋण लेने वाले किसानों का कर्ज माफ़ हो जाये या फिर किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने और सम्बंधित दस्तावेज जमा करने के लिए भी कहा जा सकता है|
इसके अलावा झाऱखंड सरकार ने अब तक इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि यह जरूर बताया जा रहा है कि जिन भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा उन्हे सरकार की तरफ से एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, एंव एक लिस्ट भी जारी की जाएगाी जिसमें उन किसानों के नाम होंगे जिन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा।