बिग्ग बॉस सीजन ११ के सफलता को देखते हुए, शो के मेकर्स ने Bigg Boss Season 12 मे कुछ नया और मनोरंजक करने को सोचे है|
शो के फॉर्मेट से लेकर शो का schedule भी इस बार चेंज हो गया है|
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग्ग बॉस 12’ इस बार एक महीना पहले शुरू हो रहा है यानि कि 12 सितंबर से, पिछले वर्ष ये शो ओक्टोबर में सुरु हुआ था|
इस बार शो में 13 जोड़ियां होगीं जिसमें से 7 जोड़ी कॉमनर तो वहीं 6 जोड़ी सेलिब्रिटीज की होंगी। इसमें से दो जोड़ी फाइनल हो चूका हैं|
2. बिग्ग बॉस सीजन 12 के 5 प्रोमो
शो के मेकर्स अभी से इसके नए सीजन की तैयारी में जुट गए हैं| इसी महीने बहुत जल्द ही शो के होस्ट सलमान खान नए सीजन के लिए प्रोमो शूट करेंगे। ये एक दो प्रोमो नहीं बल्कि पुरे 5 प्रोमो शूट करेंगे| ये प्रोमो मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट किए जाएंगे| ख़ास बात ये है कि सलमान खान के शो के प्रोमो को एक-एक करके कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा|
